![]() |
High Tech Homes, Smart Controlling (Pic: TheDoctors...) |
टी होम्स का उद्देश्य आवासीय जीवन को टेक्नोलॉजिकल जीवन में परिवर्तित करना है. ये 3 या 4 बीएचके होम्स एक टी-होम्स एप द्वारा आपके स्मार्टफोन या रिमोट से कंट्रोल किए जा सकेंगे. यह प्रॉपर्टी 48 एकड़ हरी-भरी भूमि के बीचोंबीच स्थित है और इसकी मेट्रो से बहुत अच्छी कनेक्टिविटी है. टी होम्स अपार्टमेंट के हर कमरे के लिए खास डिजाइन वाली टेक्नोलॉजिकली उन्नत विशेषताओं के साथ हाउसिंग के क्षेत्र में एक बड़ा कदम है. इसके लिविंग रूम में ऑटोमेटेड क्लाईमेट कंट्रोल, रिमोट कंट्रोल्ड एंट्री गेट एवं मूड सेटिंग लाईट होंगी, जिन्हें आपके स्मार्टफोन या रिमोट से संचालित किया जा सकेगा.
साभार: NDTV