7 बैंकों को मदद, 31 दिसंबर तक सरकार देगी 28,615 करोड़ रुपये

7 बैंकों को मदद, 31 दिसंबर तक सरकार देगी 28,615 करोड़ रुपये

Government Help to Banks (Pic: Livemint)
पब्‍लिक सेक्‍टर के 7 बैंकों को सरकार जल्द 28,615 करोड़ रुपये की रकम देगी. यह रकम रिकैपिटलाइजेशन बॉन्ड्स के जरिए दी जाएगी. पीटीआई के मुताबिक इस राशि से बैंक अपनी नियामकीय पूंजी की जरूरत को पूरा कर सकेंगे. यह राशि बैंकों में संभवत: 31 दिसंबर से पहले डाली जाएगी. इन सात सरकारी बैंकों में से बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) को सबसे अधिक 10,086 करोड़ रुपये, ओरियंटल बैंक आफ कॉमर्स (ओबीसी) को 5,500  करोड़ रुपये मिलेंगे, बैंक ऑफ महाराष्ट्र को 4,498 करोड़ रुपये, यूको बैंक को 3,056 करोड़ रुपये और यूनाइटेड बैंक आफ इंडिया को 2,159 करोड़ रुपये की पूंजी मिलेगी.

सरकार ने इससे पहले वित्त वर्ष 2018-19 में पब्‍लिक सेक्‍टर के बैंकों में 65,000 करोड़ रुपये की पूंजी डालने की घोषणा की थी. इसमें से 23,000 करोड़ रुपये की राशि बैंकों को दी जा चुकी है, 42,000 करोड़ रुपये अभी बैंकों को मिलने हैं.

वित्त मंत्री ने कहा था कि रिकैपिटलाइजेशन से जहां सरकारी बैंकों की कर्ज देने की क्षमता बढ़ेगी वहीं इससे उन्हें रिजर्व बैंक की त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई (पीसीए) रूपरेखा से बाहर आने में भी मदद मिलेगी. बता दें कि पब्‍लिक सेक्‍टर के 21 बैंकों में से 11 रिजर्व बैंक की पीसीए रूपरेखा के तहत आते हैं.

बताते चलें कि पीसीए के तहत बैंकों से कुछ रिस्की गतिविधियों से परहेज करने, कामकाजी दक्षता बढ़ाने और पूंजी की हिफाजत पर जोर देने के लिए कहा जाता है. जिन पब्‍लिक सेक्‍टर के 11 बैंक इस दायरे में हैं वो इलाहाबाद बैंक, यूनाइटेड बैंक आफ इंडिया, कॉरपोरेशन बैंक, आईडीबीआई बैंक, यूको बैंक, बैंक आफ इंडिया, सेंट्रल बैंक आफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, ओरियंटल बैंक आफ कॉमर्स, देना बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र हैं.

News Courtesy: AajTak
Previous Post Next Post