प्रॉपर्टी सम्बन्धी अपडेट्स के लिए + प्रॉपर्टी के यूट्यूब चैनल पर जाएँ...
![]() |
Save Energy (Pic: swiftmoney) |
यूं तो बिजली (Electricity) किसी भी मकान में आप को बचाना चाहिए लेकिन अगर आपने अपना घर ले लिया है तो इसका संकल्प आप ज़रूर कीजिये। इसके लिए कुछ आवश्यक उपाय ज़रूर आजमायें...
जैसे- अगर आपके घर में पहले से ही पर्याप्त वेंटिलेशन (Ventilation) है और उसमें प्रकाश आता है तो दिन के समय आपको लाइट्स ऑफ कर लेना चाहिए। इसी प्रकार से कई घरों में हमेशा ही पंखे और दूसरे इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट (Electric Equipment) चलते रहते हैं, बेशक वहां कोई बैठा हो अथवा ना बैठा हो। अगर आप किसी इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो उसको बंद करने में भला क्या दिक्कत होनी चाहिए?
वर्तमान समय में तमाम ऐसी कंपनियां आ रही हैं जो अलग-अलग स्टार रेटिंग (Star Rating) के लिहाज से बिजली के इक्विपमेंट्स बनाती हैं। अगर आप फाइव स्टार (*****) इक्विपमेंट लेते हैं तो निश्चित तौर पर बिजली की काफी बचत होगी। हालांकि इसकी कॉस्ट थोड़ी ज्यादा अवश्य रहती है।
आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि अगर आप एक या डेढ़ टन का स्प्लिट एसी लेते हैं और उसकी रेटिंग फाइव स्टार है तो वह कम रेटिंग वाले एयर कंडीशनर की तुलना में 30 से 40 पर्सेंट तक एनर्जी की सेविंग करता है। इसके अतिरिक्त आपको एयर कंडीशनर (AC) औसत टेंपरेचर पर चलाना चाहिए ना कि उसे बेहद कम टेंपरेचर पर चलाएं।
चूंकि जितने कम टेंपरेचर पर आप इक्विपमेंट चलाएंगे ऊर्जा उतनी ही ज्यादा खर्च होगी। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि एनर्जी एफिशिएंट इक्विपमेंट लें और इसमें बीईई लेबल के प्रोडक्ट को वरीयता दें।
एनर्जी सेविंग के लिए सौर ऊर्जा (Solar Energy) से बने उपकरण भी आजकल काफी प्रचलन में हैं। सूर्य से ऊर्जा लेने का मतलब है बिना किसी खर्चे के अपनी जरूरत पूरी करना, खासकर लाइट-पंखा और दूसरे छोटे इक्विपमेंट आसानी से सौर ऊर्जा से चलते हैं तो अगर आप के पास टेरेस की सुविधा उपलब्ध है तो उस पर सौर ऊर्जा का पैनल लगा सकते हैं।
![]() |
World Energy Saving Day (Pic: thecostaricanews) |
- मिथिलेश कुमार सिंह
Web Title: How To save Energy at Home, Hindi Article