सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने खरीदी 25 बीघा जमीन

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने खरीदी 25 बीघा जमीन

Amitabh Bachchan Purchase Land in Lucknow (Pic: CatchNews)
फ़िल्मी दुनिया के महानायक अमिताभ बच्चन ने काकोरी में 25 बीघा जमीन खरीदी है। किसान-पथ के पास स्थित इस जमीन की कीमत 14.5 करोड़ रुपए बतायी जा रही है। बता दें कि बिग बी के पास पहले से काकोरी में 33 बीघा जमीन है। किसान पथ नया बन रहा है और इसके आसपास जमीनों की कीमत काकोरी क्षेत्र में सबसे अधिक है। साथ ही आने वाले समय मे किसान पथ के आसपास स्थित जमीनों की कीमत कई गुना और बढ़ने की उम्मीद है। फिलहाल अधिकारी इसकी औपचारिक तौर पर पुष्टि नहीं कर रहे हैं लेकिन सूत्रों का कहना है कि रजिस्ट्री हो चुकी है। दाखिल खारिज अभी नहीं हुआ है। अमिताभ बच्चन ने यह जमीन चौधरी खेड़ा में 14.50 करोड़ रुपए में खरीदी है। उनके पास चौधरी खेड़ा और मुज्जफरपुर पलियाकलां में पहले से जमीनें हैं। बॉलीवुड की पसन्द बन रहा लखनऊ फिल्मी सितारों को अवध की जमीन पसन्द आ रही है।

साभार: हिंदुस्तान
Previous Post Next Post