एचडीएफसी ग्रुप देश का सबसे बड़ा बिजनेस ग्रुप बन गया है। ग्रुप की पांच सूचीबद्ध कंपनियों, जिसमें HDFC बैंक की सर्वाधिक हिस्सेदारी है, उसको मिलाकर कुल बाजार पूंजीकरण (एमकैप- मार्किट कैपिटल) 10.40 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है और इसने इस मामले में टाटा समूह को पीछे छोड़ दिया। गुरुवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद एचडीएफसी समूह की पांचों कंपनियों का कुल एमकैप बीएसई पर 10,40,689.89 करोड़ रुपये था.
![]() |
HDFC group of Companies is bigger |