नोएडा में फ्लैट लेने वाले 3 लाख लोगों को मिल सकती है बड़ी सौगात

नोएडा में फ्लैट लेने वाले 3 लाख लोगों को मिल सकती है बड़ी सौगात

पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी की योगी सरकार अपने घर का सपना देखने वाले तकरीबन 3 लाख लोगों को बड़ी सौगात देने जा रही है। ये वो लोग हैं जिन्होंने नोएडा इलाके में फ्लैट लेने के लिए विभिन्न बिल्डरों के प्रोजेक्ट्स में बुकिंग कराई हैं, किन्तु 5-7 साल बीत जाने के बाद भी बिल्डर्स ने फ्लैट के निर्माण का काम पूरा नहीं किया है। बताया जा रहा है कि केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार ने इसके लिए एक मैकेनिज्म तैयार किया है जिसके तहत जल्द ही इन निर्माणाधीन फ्लैट का काम पूरा कर लिया जाएगा। वित्त मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में बैंक प्रमुखों की बैठक में सम्बंधित मैकेनिज्म पर चर्चा की गई।

खबरों के मुताबिक, मैकेनिज्म में NOIDA में  निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स को पूरा करने का काम NBCC जैसी सरकारी कंपनियां कर सकती है। इन कंपनियों को नोएडा की बिल्डर्स कम्पनीज की असेट दी जाएंगी जिसे गिरवी रखकर या उन्हें बेचकर जो पैसे आएंगे उससे लटके हुए प्रोजेक्ट्स को पूरा करने का काम किया जाएगा। हालाँकि, अभी इसकी समय सीमा तय नहीं की गई है।

एक अनुमान के मुताबिक इस समय नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 3 लाख से ज्यादा फ्लैट-शॉप का निर्माण में अधर में लटके पड़े हैं। इसमें यूनिटेक बिल्डर, जेपी ग्रुप, आम्रपाली ग्रुप, उन्नति ग्रुप जैसे नामी बिल्डर्स की परियोजनाएं भी शामिल हैं। दिलचस्प बात यह है कि तकरीबन 20 से 25 बिल्डर जेल जा चुके हैं।

Web Title & Keywords: Good News For Flat Buyers in Noida
Previous Post Next Post