पीजी में रहने जाना है तो जान लें 'ज़रूरी बातें'

पीजी में रहने जाना है तो जान लें 'ज़रूरी बातें'

Paying Guest (Pic: payingguestinbengaluru )
शहरों में पेइंग गेस्ट बनने का कल्चर बड़ी तेजी से आगे बढ़ा है। इस संबंध में एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि अगर आप अकेले किसी शहर में जाते हैं तो पेइंग गेस्ट बनना कई तरह से फायदेमंद होता है। इसके पीछे ठोस कारण यह है कि पेइंग गेस्ट बनने पर आपको घर बसाने से संबंधित चिंता नहीं करनी पड़ती है, तो खानपान से संबंधित चिंता से भी आपको तात्कालिक मुक्ति मिल जाती है।

बस आप सिर्फ और सिर्फ अपने काम पर फोकस (Being Paying Guest and Focus on Work)) कर सकते हैं, जिसके लिए संभवतः आप उक्त शहर में गए हैं। परंतु कुछ बातें ऐसी हैं जिसे पेइंग गेस्ट से संबंध रखने वाले लोगों को समझने का प्रयत्न करना चाहिए।
आइए उन पर दृष्टि डालते हैं-

शहरी आबादी जैसे जैसे बढ़ रही है, वैसे-वैसे पेइंग गेस्ट कल्चर (Paying Guest Culture) भी जोर पकड़ता जा रहा है। इसके केंद्र में कम माथापच्ची में अपने लिए सुविधा का चयन करना होता है। पर मुश्किल तब आती है जब आप कम खर्चे में प्राइवेसी (Privacy in Living) ढूंढते हैं!

जी हां पेइंग गेस्ट का चयन करने से पहले आपको इस बात के प्रति समझदार हो जाना चाहिए कि यह एक हॉस्टल की तरह कॉमन व्यवस्था है। ऐसे में अगर आप प्राइवेसी के साथ रहने के आदी हैं तो यह आपके लिए कठिन अनुभव वाला साबित हो सकता है।

इसके अतिरिक्त खानपान से संबंधित चीजों पर भी आपको लिमिटेशंस (Paying Guest Limitations) पता होनी चाहिए। किसी भी पेइंग गेस्ट व्यवस्था में कई लोग रहते हैं और ऐसी स्थिति में आपको अपनी पसंद और नापसंद के साथ समझौता करना पड़ सकता है। अगर दूसरी बातें करें तो कई पेइंग गेस्ट हाउस में दोस्तों इत्यादि को लाने पर भी नियम बने होते हैं और इस संबंध में आपको पहले ही जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए।

Food System In PG (Pic: lovetoknow)
ऐसा नहीं है कि पेइंग गेस्ट व्यवस्था के सिर्फ नुकसान (Losses and Benefits of Being Paying Guest) ही हैं। इसका अगर सबसे बड़ा फायदा देखें तो यह है कि आप तुरंत ही अपने कार्य पर जुड़ सकते हैं। अगर आप अकेले हैं और किसी शहर में जा रहे हैं तो अकेले घर किराए पर लेने के संबंध में बहुत सारे झमेले होते हैं और ऐसी स्थिति में पेइंग गेस्ट बनकर रहना एक उचित निर्णय साबित होता है।

अगर फैमिली आपके साथ हैं तब तो आपको घर बसाने (Home arrangements) से संबंधित तमाम चीजें करनी ही पड़ती हैं। किंतु अगर आप अकेले हैं और वहां लंबे समय तक नहीं टिकने वाले हैं तब घर ढूंढना, घर में तमाम तरह की व्यवस्थाएं करना, खाना बनाने का अरेंजमेंट करना आपके लिए खासा टाइम टेकिंग हो जाता है।
ऐसी स्थिति में तमाम ऑनलाइन विकल्प हैं जो आपको बेहतर पेइंग गेस्ट सुविधा उपलब्ध कराते हैं।

Web Title: If you have to stay in PG then you must know the important things, Hindi Article
Previous Post Next Post