![]() |
Property In Jammu Kashmir (Pic: tripadvisor) |
जी हां अभी जो कीमत कश्मीर में प्लाट, घर या फिर एग्रीकल्चर लैंड की है उसमें एक्सपर्ट 50 फ़ीसदी तक उछाल आने की उम्मीद जता रहे हैं। अगर आंकड़ों की बात करें तो श्रीनगर के पंथा चौक इलाके में हाल-फिलहाल ₹300 स्क्वायर फीट के हिसाब से घर खरीदे और बेचे जाते थे। जबकि इसमें श्रीनगर के पॉश इलाके में गिना जाता है। अगर देश के दूसरे शहरों से इस कीमत की तुलना करें तो यह बेहद कम है। अगर तुलनात्मक बात करें तो भारत के कई टू टीयर सिटी से भी है जम्मू कश्मीर में प्रॉपर्टी की कीमतें कम हैं।
![]() |
Amit Shah (Pic: zeenews) |
वहां शेष भारतीयों की इंट्री बंद होने से रियल स्टेट का कारोबार एक तरह से ठप था लेकिन अब देश में जबकि रियल स्टेट मंदी के दौर में है वहीं जम्मू कश्मीर में यह तेजी पकड़ सकता है।
Web Title: Property Ret In Jammu kashmir After 35a Remove News In Hindi
Source Link: aajtak