जमाना है स्मार्ट, ऑटोमेटेड घर का!

जमाना है स्मार्ट, ऑटोमेटेड घर का!

 Smart Home Devices 2019 Hindi Article
Smart Home (Pic: googlert)

जैसे-जैसे रियल एस्टेट का कारोबार ऊंचाइयों को छू रहा है ठीक उसी अंदाज में टेक्नोलॉजी भी कुलांचे भर रही है। सच कहा जाए तो पहले की तुलना में दोनों बहुत करीब आए हैं। आज के समय में आप घरों में तमाम ऐसी चीजें देखते हैं जिसका टेक्नोलॉजी से सीधा संबंध होता है।

इसी कहानी को आगे बढ़ाने के लिए अब नए जमाने के घर स्मार्ट टेक्नोलॉजी से लैस होने को तैयार हैं। अब ऐसे घर होंगे जो पूरी तरह से ऑटोमेटिक होंगे और आपके एक इशारे पर जरूरी चीजें आपके पास होंगी।

स्मार्ट होम में तमाम ऐसी खूबियां होती हैं जो टेक्नोलॉजी के प्रति आप को नतमस्तक कर देती हैं। बेसिकली यह  आईओटी (IOT) यानी इंटरनेट आफ थिंग्स (Internet of Things and your Smart Home) के माध्यम से एक दूसरे से जुडी होती हैं। तात्पर्य यह कि घरों में कंप्यूटर की तरह माइक्रोप्रोसेसर, इलेक्ट्रॉनिक सेंसर और सॉफ्टवेयर का प्रयोग होता है जो ऑटोमेटिक ढंग से घर को चलाते हैं। इस घर में टेक्नोलॉजी की जो डिवाइसेज इस्तेमाल होती हैं, वह एक दूसरे से कम्युनिकेशन कर पाने में सक्षम होती हैं। जी हां! घर का मालिक क्या चाहता है उसके अनुरूप कार्य करना स्मार्ट होम्स की खासियत है और इस खासियत को सामने लाती हैं स्मार्ट होम डिवाइसेज।

स्मार्ट होम में ऑटोमेशन (Smart Home Automation) एक ऐसी प्रक्रिया है जो हर चीज के लिए आप के निर्देश का इंतजार नहीं करती है। यह किसी ऑफिस के मैनेजर की तरह है जो तमाम ऑफिस स्टाफ से कार्य निष्पादित कराती है। उदाहरण के तौर पर आप आकर घर में बैठते हैं तो यहां आपको पानी लाने के बारे में पूछा जा सकता है या फिर टेलीविजन पर आप कौन सा शो देखना चाहते हैं इसके बारे में आपको ऑप्शन दिए जा सकते हैं।
ऐसी ही तमाम दूसरी चीजें आपकी सहायता के लिए मौजूद रहती हैं।

सबसे बड़ी बात है कि यह सिर्फ सुविधाओं तक ही सीमित नहीं है, बल्कि सुरक्षा (Security in Smart Homes) के लिहाज से भी यह पूरी तरह से चाक-चौबंद है। इसके लिए बकायदा जगह जगह पर इवेंट्स हो रहे हैं। लोगों को इस बारे में जागरूक किया जा रहा है।

अगर कुछ बेहतरीन स्मार्ट होम डिवाइसेज की बात करें तो इसमें अमेजॉन एको डॉट (Amazon Echo Dot) शामिल है। इसे स्मार्ट स्पीकर के तौर पर संज्ञा मिली हुई है। 

इसी प्रकार से गूगल नेस्ट हब (Google Nest Hub) जो डिस्प्ले से संबंधित कार्य करता है। कासा स्मार्ट प्लग मिनी (Kasa Smart Plug Mini), फिलिप्स ह्यु वाइट एलईडी (Philips Hue White LED), इकोबी स्मार्ट थर्मोस्टेट (Ecobee Smart Thermostat), अरलो प्रो 2 (Arlo Pro 2) और  सिंपलीसेफ (SimpliSafe) जैसे होम सिक्योरिटी गैजेट्स (Home Security Gadgets) इस समय मार्केट में छाए हुए हैं।

Smart Home Productos (Pic: indianexpress)

जाहिर तौर पर जमाना बदल रहा है और अब अगर रियल एस्टेट सेक्टर में क्रांति (Real Estate Sector Revolution) आएगी तो कहा जा रहा है कि वह स्मार्ट होम्स और ऑटोमेशन से संबंधित क्रांति होगी। इससे ना केवल लोगों की जिंदगी आसान होगी, बल्कि इनोवेशन के तौर पर समय की भी काफी बचत होने की गुंजाइश बनती है।

इस संबंध में आप क्या कहते हैं कमेंट बॉक्स में अपने विचार दर्ज करें।

Web Title: Smart Home Devices 2019 Hindi Article
Previous Post Next Post